मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थों के नमूने एवं निरीक्षण की कार्रवाई का अभियान सतत जारी है अभियान अंतर्गत आज मोबाइल फूड लैब के भ्रमण के दौरान फलों के थोक विक्रेताओं पुलिस लाइन रोड शाजापुर के सानू फ्रूट सप्लायर मनिहार वाडी के मोईन फ्रूट सप्लायर व भारत फ्रूट सप्लायर एवं तालाब की पाल गिरवर रोड स्थित जावेद फ्रूट कंपनी का निरीक्षण भी किया गया.
यह भी पढ़ें : पलंग में चढ़कर इंडियन कोबरा ने बनाया अपना शिकार भूतप्रेत का साया समझ करवाते रह गए झाडफूंक हुई मौत
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े ने बताया कि सभी फल विक्रेताओं द्वारा फलों का थोक क्रय विक्रय किया जाना पाया गया सभी को फूड लाइसेंस के नियमों का पालन एवं कार्बाईड केमिकल से पके फलों का क्रय विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए इस मौके पर कहीं भी कैल्शियम कार्बाईड नहीं पाया गया फल विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इंदौर उज्जैन आंध्र प्रदेश आदि जगहों से फलों को मंगा कर बेचा जाता है टटवाड़े ने बताया कि मोबाइल फूड लैब भ्रमण के दौरान कालापीपल तहसील के ग्राम चाइनी के गोविंद न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड से दूध एवं घी के नमूने लिए गए.
रिपोर्ट /ब्रज कुमार राठौर