मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
छात्राओं का आरोप कपड़े बदलते हुए CCTV कैमरे में देखते हैं प्रिंसिपल विधायक ने गठित किया जाँच बदल
छात्राओं का आरोप गर्ल्स कॉमन रूम में कपड़े चेंज करते हैं तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब दिखता है, विधायक संजय पाठक ने प्रिंसिपल से पूछा गर्ल्स कॉमन रूम में लगे हैं कैमरे प्रिंसिपल ने कहा हा लगे हैं कैमरे, विधायक संजय पाठक ने तत्काल कॉमन रूम से कैमरे अलग करने के दिए निर्देश, प्रशासन के सामने वीडियो आते ही बरही कॉलेज की जांच करने 5 लोगों की बनाई टीम।
बरही कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य के ऊपर लगाया आरोप, विधायक संजय पाठक की मौजूदगी पर छात्राओं ने प्राचार्य के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, छात्राओं ने कहा कि कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, किया जाता है बेड टच,