जिला चिकित्सालय में आज अचानक छत पंखा गिर गया। जिसकी चपेट में मरीज और उसके परिजन आ गए। गनीमत यह रही कि चपेट में आए मरीज और परिजन को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन, घटनाक्रम ने जिला अस्पताल के मेंटेनेंस की पोल खोल दी है। हालांकि, जिम्मेदार पूरे मामले पर सफाई देने में जुटे हैं। ममाले की जांच की बात कर रहे है
खंडवा के सन्मति नगर के रहने वाले राकेश पटेल बेटी निकिता का इलाज कराने जिला अस्पताल लाए थे। यहां फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती निकिता को देखने के लिए बहन जया आई थी। दोनों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी अचानक छत पंखा मरीज के बेड पर गिर गया। गनीमत यह रही कि निकिता और जया दोनों को मामूली चोट आई है। परिजन ने मामले में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के पास पहुंचे और उनका हाल जाना । साथी इस पूरे मामले पर जांच की बात करते हुए मेंटेनेंस सही तरीके से और समय पर करने की बात कही।
इस पूरे मामले पर डॉक्टर का कहना है कि पंखा गिरने के बाद तत्काल निरीक्षण किया है। मरीज व परिजन से हाल-चाल भी जाना है। पंखा आखिर क्यों गिरा? इसकी जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए भी गंभीरता बरती जाएगी।
Article By Aditya