बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व से गुजरने वाली सड़क पर वैसे तो दिनभर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो की आवाजाही लगी रहती है लेकिन बांधवगढ़ की सड़क पर चलना कितना जोखिम भरा है इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं।
दरअसल रविवार की मॉर्निंग सफारी के दौरान धमोखर बफर जोन (Dhamokhar Buffer Zone ) एरिया में पर्यटकों ने देखा कि सड़क पर कैटल्स चली जा रही हैं वही उनके पीछे घात लगाए बैठे बाघ ने कैटल पर अटैक कर दिया और कुछ दूर में ही शिकार करने में सफल हो गया।
आखों के सामने लाइव टाईगर अटैक की तस्वीरें देखकर पर्यटक स्तब्ध रह गए।
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve ) में बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्रों में हालांकि चौकीदार दिन भर मुस्तैद रहते है, और बाघ की एरिया में होने की जानकारी लगते ही सड़क से गुजर रहे लोगो को सचेत कर देते हैं। लेकिन आखों से सामने टाईगर के द्वारा किए गए कैटल किल की तस्वीरों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।