मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यानि 5 मार्च 2023 को प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी और बीते माह फॉर्म भरने से लेकर ekyc की कार्यवाही युद्धस्तर पर प्रदेश के सभी जिलों में की गई है लेकिन पोर्टल बीते माह की अंतिम तारीख को बंद कर दिया गया था ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा पोर्बटल खोले जाने की घोषणा की है.
कब की घोषणा
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला सागर के केसली में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय-सूत्र में बँधे 240 जोड़ों को वर्चुअली आशीर्वाद दे रहे थे उसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि नव-विवाहिताओं के लिए लाड़ली बहना योजना का पोर्टल ओपन कर पात्र बहनों का पंजीयन कराया जाएगा। बहन, बेटियों का जीवन आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से ही लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और लाड़ली बहना योजना क्रियान्वित की गई है.
क्या प्रदेश की सभी नवविवाहिताओं के लिए खुलेगा पोर्टल
हालाँकि इस विषय पर अभी जानकारी नही आ पाई है कि क्या सागर के केसली में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय-सूत्र में बँधे 240 जोड़ों को पुनः पोर्टल खुलने का लाभ मिलेगा या फिर प्रदेश की अन्य नव-विवाहिताओं को पोर्टल के दोबारा खुलने का लाभ मिलेगा.