बिना कोचिंग यूट्यूब से पढ़कर प्रदेश में 10वीं में बनाया तीसरा स्थान - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

बिना कोचिंग यूट्यूब से पढ़कर प्रदेश में 10वीं में बनाया तीसरा स्थान

Editor

whatsapp

मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है। इन परिणामों में उमारिया जिले मानपुर ब्लॉक के एक व्यापारी के बेटे अनुभव गुप्ता ने 10वीं में प्रदेश भर में तीसरा स्थान के साथ हासिल किया है। बेटे के तीसरे स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वही अपने रिजल्ट को लेकर अनुभव भी बेहद खुश है। मीडिया से बात करते हुए अनुभव ने कहा कि परिवार के सहयोग तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 10वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है। योजनाबद्ध तरीके से करना जरूरी है । अनुभव अब डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखता है

उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत अनुभव गुप्ता ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर उमरिया जिले को प्रदेश में गौरवान्वित किया है हम आपको बता दें कि इनके पिता मानपुर में एक व्यवसाई हैं तो माता ग्रहणी है लेकिन अनुभव के पढ़ाई के प्रति सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर आज प्रदेश में अपना नाम और जिले का नाम गौरवान्वित किया है अब अनुभव के घर पर उसके दोस्तों के अलावा माता-पिता ने भी उसे आशीर्वाद दिया है दोस्तों ने उसे मिठाई खिलाई और सबसे अच्छे अंकों के साथ उसे बधाई भी दिया

 

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।