मध्य प्रदेश जिला शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा के ब्यौहारी वार्ड नंबर 9 में बीते लगभग 2 माह से खुले अंग्रेजी, देशी कंपोजिट शराब दुकान खोले जाने से आस पास के रहवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, रिहायसी जगह से शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने को लेकर पुरुष एवं महिलाएं सभी अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठी है, अनशन पर बैठे महिलाओं द्वारा बताया गया की जब से यह दुकान खोली गई है हम लोगो का दिन से लेकर रात भर रहना मुस्कील हो गया है, शराब पीने वाले आते है शराब लेकर यही बैठ कर पीते है, पीने के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, हम लोग अपनी फैमली के साथ रहते है बालक एवं बच्चियां भी रहती है, सदैव भय बना रहता है, मिली जानकारी के अनुसार अनशन पर बैठे लोगों पूर्व में कलेक्टर शहडोल, विधायक विधानसभा क्षेत्र 83 ब्योहारी शरद कोल ब अन्य जनप्रतिनिधि सहित प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया पर कोई सुनवाई, कार्यवाही न होने के कारण आज से हम सब महिला अनिश्चित कालीन अनशन पर गांधीवादी तरीके से बैठे है जब तक हमारी मांग नही मानी जाएगी। धरने पर बैठे
सावित्री शर्मा, गीता शर्मा, मालती तिवारी, पार्वती नामदेव, भूमिका तिवारी, वार्ड नंबर नौ, गीता कोल पार्षद वार्ड नंबर दस एवं अन्य सैकड़ों वार्डवासी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।