25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान लखाखेरा धाम में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हुआ सम्पन्न

कटनी जिले के बड़वारा ग्राम स्थित लखखेरा धाम में 19 मई चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री मद भागवत कथा हनुमंत कथा का शुभारंभ हुआ इस  आयोजन को ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान के तत्वावधान प्रारंभ होकर आज दिनांक 25 मई को ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कटनी जिले के बड़वारा ग्राम स्थित लखखेरा धाम में 19 मई चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री मद भागवत कथा हनुमंत कथा का शुभारंभ हुआ इस  आयोजन को ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान के तत्वावधान प्रारंभ होकर आज दिनांक 25 मई को लक्ष्मी महायज्ञ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस भक्तिमय कार्यक्रम में केंद्रीयमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं विजय रघुवेंद्र सिंह विधायक बड़वारा कार्यक्रम में पहुंचकर  पूजाअर्चना कर भण्डारा का प्रशाद ग्रहण कर भव्य देवी जागरण का आनंद लिया। 

देवी जागरण में क्षेत्रीय भजन गायिका संजू बघेल ने अपने भक्तिमय गीतों से आनंदित कर दिया भजन गायिका संजू बघेल को समान्नित किया ।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलशते ने कहा कि सरकार जो काम कर रही है उस काम में ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान जैसे संस्थान सामाजिक रूप से जो कार्य कर रहे है वह सरकार के कार्यक्रम के हिस्सेदारी की भूमिका निभा रहे है हम आपको बता दे कि ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान क्षेत्र का एक ऐसा संस्थान है जहाँ से दूर दूर के बच्चे शिक्षा अध्ययन के साथ भागवत कथा राम कथा के अध्ययन के लिए बच्चे यहाँ अध्ययन कर कथा वाचक बन रहे है जो कि क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है

क्षेत्रीय विधायक ने कहा  कि यह संस्थान बड़वारा विधानसभा के लिए बहुत बड़ी पहचान साबित हो रहा है ब्रम्हर्षि अम्बाला संस्थान जो सामाजिक स्तर पर इनका कार्य सरहनीय है.

 

error: NWSERVICES Content is protected !!