25.1bhopal

---Advertisement---

मौसम अलर्ट : एमपी में इस संभाग में होगी ओलावृष्टि तो इन जिलों में जारी हुआ Yellow Alert : 

एमपी में इस संभाग में होगी ओलावृष्टि तो इन जिलों में जारी हुआ Yellow Alert नौतपा का आज तीसरा दिन है,नौतपा के बीते दो तक शहडोल संभाग के तीनों जिलों में सड़के दिन में भी सूनसान बनी रही। सूरज की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

एमपी में इस संभाग में होगी ओलावृष्टि तो इन जिलों में जारी हुआ Yellow Alert

नौतपा का आज तीसरा दिन है,नौतपा के बीते दो तक शहडोल संभाग के तीनों जिलों में सड़के दिन में भी सूनसान बनी रही। सूरज की तपती किरणों ने घर से लोगो का निकलना बंद कर दिया था, इसके साथ ही प्रदेश का साबसे गर्म जिला नरसिंहपुर पाया गया जहां 43 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है, लेकिन 27 मई को मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि भोपाल,नर्मदापुरम, चम्बल,ग्वालियर,और शहडोल संभाग के जिलों सहित मंदसौर,नीमच, रीवा,सतना,बुरहानपुर जिलों गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर की हवाएं चलेगी और बारिश की बौछार पड सकती हैं,और सागर संभाग के जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

रखें यह सावधानियाँ 

घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।

• सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें।

• कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।

• इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।

• तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्क सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें।

• केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें और नई रोपी गई सब्जियों / लता वाली सब्जियों को सहारा दें।

• बागवानी की फसलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें।

• सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।

 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!