जिला मुख्यालय उमरिया में बढ़ते विवाद को विराम लगाने का प्रयास किया गया है,किशन सिंह ठाकुर जो कि नौरोजाबाद के साथ साथ चंदिया नगर परिषद की कमान संभाल चुके है उन्हें उमरिया की कमान सौंपी गई है।
वही भ्रस्टाचार की शिकायतों की मार झेल रही ज्योति सिंह को नौरोजाबाद की कमान सौंपी गई है।ज्योति सिंह चार माह भी जिला मुख्यालय में नही टिक पाई हैं,हालांकि नौरोजाबाद नगर परिषद की राह भी इतनी सरल नही है हाल ही में अंदरखाने से खबरे आ रही थी कि परिषद की अध्यक्ष की कार्यशैली से रुष्ठ होकर कांग्रेस समेत भाजपा समर्थित पार्षदों ने विशेष बैठक बुलाए जाने के लिए कलेक्टर उमरिया को पत्र लिखा है।वही खरीदी को लेकर लाखों के भ्रस्टाचार को लेकर उमरिया नगरीय निकाय के पार्षद के द्वारा की गई शिकायत का कितना असर होगा जांच के बाद क्या परिणाम आएंगे यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा लेकिन नौरोजाबाद नगर परिषद के बारे में यह भी एक भ्रांति है कि नौरोजाबाद में पदस्थ होने वाले गिनती के अधिकारी ही अभी तक बिना विवादों के अपना कार्यकाल यहां पूरा कर पाए हैं अब उमरिया नगर पालिका के विवादों के बाद नगर नौरोजाबाद की कमान संभालने के बाद सीएमओ ज्योति सिंह नौरोजाबाद में अपनी कुशल कार्यशैली से क्या सफलता पूर्वक परिषद का संचालन कर पाएंगी या उन्हें लगेगा कि इससे अच्छी तो उमरिया ही भली थी यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा।
Article By : Sanjay