दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल,शाजापुर मक्सी के बीच नेशनल हाईवे पर रोजवास टोल के समीप हुआ देर रात हुआ हादसा, बोलेरो में सवार सभी लोग उज्जैन से शाजापुर आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए हाईवे की एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया
शाजापुर, शाजापुर मक्सी के बीच नेशनल हाईवे 52 पर रोजवास टोल टैक्स के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, बकरे से भरे हुए ट्रक से बोलेरो गाड़ी टकरा गई जिसमें शाजापुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, इनमें से तीन लोगों को गंभीर अवस्था मे को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है, जिसमे से एक व्यक्ति की ने रास्ते मे दम तोड़ दिया, कोतवाली थाने के टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि सभी घायल और मृतक उज्जैन से हाट बाजार करके शाजापुर आ रहे थे, इसी दौरान रोजवास टोल टैक्स के पास या सड़क हादसा हुआ।