अवैध वाहनों से ₹54 हजार रुपए का वसूला गया जुर्मानाजिला परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय ने आज शाजापुर के टंकी चौराहा लालघाटी धोबी चौराहा आदि अन्य स्थानों पर अपने दल के साथ सघन चेकिंग की कार्रवाई की साथ ही चेकिंग के दौरान अवैध संचालित मेहनत और जुड़वाने की कार्यवाही भी की गई.
अवैध वाहनों से आज 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग की कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अनुरोध हे की मैं अपने बहनों के संपूर्ण वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करें.
रिपोर्ट /ब्रज कुमार राठौर