25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

5वीं में बाट दिए 8वीं के पेपर डीपीसी ने दी चौकाने वाली दलील पढ़िए पूरी खबर

जिले में कक्षा 5 वी और 8 वीं की पूरक परीक्षाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी निभाने में जिले का अमला भारी लापरवाही बरत रहा हैं। करकेली बीआरसीसी  अंतर्गत ग्राम पिनौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या ने जानकरी देते ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जिले में कक्षा 5 वी और 8 वीं की पूरक परीक्षाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी निभाने में जिले का अमला भारी लापरवाही बरत रहा हैं।

करकेली बीआरसीसी  अंतर्गत ग्राम पिनौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या ने जानकरी देते हुए बताया कि आज दिनाँक 23 जून को कक्षा 5वीं और 8वीं का अंग्रेजी का पेपर था लेकिन कक्षा 5वीं के लिफाफों में कक्षा 8वीं का पेपर था,कुल 34 पेपर कम थे जिनकी फ़ोटोकॉपी करवा कर छात्रों को वितरित की गई है। वही उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिन कक्षा 5वीं का हिंदी की पूरक परीक्षाएं हुए कुल 60 में से मात्र 20 पेपर ही हमे जिले से प्राप्त हुए थे बाकी की फ़ोटो कॉपी करवाई गई है।

भोपाल से पेपर नही आए

इस मामले में जब डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र सुमिता दत्ता से बात की गई तो उनकी कहना था कि ऐसा नही है पेपर भोपाल से नही आए हैं। जब मैडम से पूछा गया कि पिनौरा में 5वीं के बच्चो को 8वीं का पेपर दे दिया गया है तो उनका कहना था क्या आपने देखा या हमने देखा किसी के कहने से कुछ नही होता पेपर भोपाल से अभी पहुँच नही पाए है। मैडम से जब यह बात 10 बजकर 16 मिनट में की जा रही थी तब उन्होंने ने कहा कि पेपर 9:30 से है अभी पेपर नही पहुचे है कुछ टेक्निकल समस्या है साल्व होते ही पेपर हो जाएगा।

वही पिनौरा परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल करवाते हुए झुंड में बच्चों के साथ बैठे शिक्षक भी नजर आए। कुल मिलाकर डीपीसी की लापरवाही और लूज मॉनीटिरिंग की भेंट चढ़ गई कक्षा 8वीं और 5 वीं की पूरक परीक्षाएं।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!