Shorts Videos WebStories search

उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप

Editor

whatsapp

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पर्यटक स्टेशन उमरिया को रेलवे बोर्ड के द्वारा अमृत भारत स्टेशन के श्रेणी में सम्मिलित किया गया है जिसमें की आगामी बजट सत्र के पूर्व स्टेशन को अनेकों सुविधाएं , तकनीकी सुविधा सहित स्टेशन के स्ट्रक्चर में भारी सुधार कायाकल्प होगा।

पुष्पराज सिंह सदस्य जेड यू आर सी सी बिलासपुर जोन ने जानकरी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा  उमरिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के योजना के तहत सम्मिलित किया गया है जिसमें की तकनीकी सुविधाओं के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन भवन और सर्विलांस और नई तकनीकी के कोच डिस्प्ले,ट्रेन इंडिकेटर ट्रेन एट ग्लास इन हांसेड ट्रेन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सी सी टीवी सहित स्टेसन उमरिया की फेस इंप्रूवमेंट एट्रिटेक्ट सुधार किया जायेगा और स्टेशन को अधिक सुविधा जनक बनाया जायेगा जो की नए स्वरूप होगा ।पुष्पराज सिंह ने बायता नए स्वरूप में स्टेशन के साथ ट्रेनों का भी स्टेपेज भी होगा जिसका लाभ  यात्रियों को मिलेगा ।

यह भी पढ़ें : पढ़िए पीएम मोदी ने शहडोल में देशवासियों को दीं कौन सी 6 गारंटी

Khabarilal

उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप

Article By : Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!