दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पर्यटक स्टेशन उमरिया को रेलवे बोर्ड के द्वारा अमृत भारत स्टेशन के श्रेणी में सम्मिलित किया गया है जिसमें की आगामी बजट सत्र के पूर्व स्टेशन को अनेकों सुविधाएं , तकनीकी सुविधा सहित स्टेशन के स्ट्रक्चर में भारी सुधार कायाकल्प होगा।
पुष्पराज सिंह सदस्य जेड यू आर सी सी बिलासपुर जोन ने जानकरी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा उमरिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के योजना के तहत सम्मिलित किया गया है जिसमें की तकनीकी सुविधाओं के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन भवन और सर्विलांस और नई तकनीकी के कोच डिस्प्ले,ट्रेन इंडिकेटर ट्रेन एट ग्लास इन हांसेड ट्रेन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सी सी टीवी सहित स्टेसन उमरिया की फेस इंप्रूवमेंट एट्रिटेक्ट सुधार किया जायेगा और स्टेशन को अधिक सुविधा जनक बनाया जायेगा जो की नए स्वरूप होगा ।पुष्पराज सिंह ने बायता नए स्वरूप में स्टेशन के साथ ट्रेनों का भी स्टेपेज भी होगा जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा ।
यह भी पढ़ें : पढ़िए पीएम मोदी ने शहडोल में देशवासियों को दीं कौन सी 6 गारंटी