25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

जानकीकुण्ड चिकित्सालय में जटिल अस्थिरोग निदान शिविर का हुआ शुभारम्भ

परमहंस संत  रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में 34वें जटिल अस्थिरोग निदान शिविर का शुभारम्भ आज जानकीकुण्ड चिकित्सालय के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

परमहंस संत  रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में 34वें जटिल अस्थिरोग निदान शिविर का शुभारम्भ आज जानकीकुण्ड चिकित्सालय के वार्ड नंबर 19 में हुआ.

यह भी पढ़ें : परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर

विगत तीन दशकों से भी अधिक समय तक इस शिविर को संचालित करने वाले परम पूज्य गुरुदेव के अनन्य भक्त एवं वरिष्ठ सर्जन स्व.डॉ.एच.के. वखारिया जामनगर की स्मृति में इस शिविर को समर्पित किया गया | उद्घाटन समारोह में श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी एवम् निदेशक डॉ.बी.के.जैन , श्रीमती उषा जैन, ने शिविर में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया जिनमें सूरत से पधारे अस्थि रोग विषेज्ञ डॉ. मनोज पटेल,  एवम आगरा से पधारे अस्थि रोग विशेषज्ञ डा अनिल शर्मा एवम्  सूरत से पधारे दिलीप भाई, चिराग भाई उपस्थित रहे, साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पूनम आडवानी, प्रशासक डॉ.राजपूत ने महावीर विकलांग समिति कोटा से आये देवकीनन्दन जी एवं टीम का चिकित्सालय की और से स्वागत किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पूजन के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ.वखारिया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

यह भी पढ़ें : सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई लुटेरी दुल्हन

जानकीकुण्ड चिकित्सालय में जटिल अस्थिरोग निदान शिविर का हुआ शुभारम्भ

यह भी पढ़ें : भोपाल में आयोजित महापंचायत में सीएम शिवराज संविदाकर्मियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात नियमितीकरण की कर सकते हैं घोषणा

 ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने डा बखरिया के  पुराने संस्मरणों को सभी के साथ साझा करते हुए बताया कि, शारीरिक रूप से निःशक्तजनों और पोलियोग्रस्त मरीजों को तन से मन से और धन से सेवा करने वाला ऐसा अद्वितीय चिकित्सक मैंने  नहीं देखा |  पिछले तीन दशकों में अनेकों पोलियोग्रस्त रोगियों को उन्होंने अपने पैरों पर चला  कर उन्हें नवजीवन दिया, आज इस ग्रामीण अंचल के हजारो लोग उनके ऋणी हैं | आज के पावन अवसर पर उनकी शारीरिक उपस्थिति तो नहीं है, लेकिन उनकी सूक्ष्म उपस्थिति हम सभी को निरंतर महसूस होती है|

यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

चित्रकूट /वीरेंद्र शुक्ला

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!