25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर युवाओं ने लोगों को बांटे कपड़े के थैले बताया प्लास्टिक के दुष्परिणाम

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को इकट्ठा कर कपड़े का थैला वितरण किया एवं पॉलीथिन व प्लास्टिक का दुष्परिणाम बताया ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को इकट्ठा कर कपड़े का थैला वितरण किया एवं पॉलीथिन व प्लास्टिक का दुष्परिणाम बताया व उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के थैले व पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें : परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर

        टीम  लीडर हिमांशु तिवारी ने  कहा कि हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिन का खास उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव को रोकना है। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है और 1 प्लास्टिक बैग को नष्ट होने में 100 से 500 साल का वक्त लगता हैं।पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने व प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की समझाइश भी दी।प्लास्टिक का उपयोग बंद कर सभी को कपड़े की बनी थैलियों का उपयोग करना चाहिए, जिससे पर्यावरण की सुरक्षित रहेगा व स्वास्थ्य की रक्षा भी होती रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर युवाओं ने लोगों को बांटे कपड़े के थैले बताया प्लास्टिक के दुष्परिणाम

यह भी पढ़ें : भोपाल में आयोजित महापंचायत में सीएम शिवराज संविदाकर्मियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात नियमितीकरण की कर सकते हैं घोषणा

इसके साथ ही सभी सदस्यों ने पूरे वर्ष कपड़े से बने बैग का उपयोग करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक  वायु व पर्यावरण के लिए घातक है। इसके प्रयोग को रोकने के लिए जागरूक होने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करें। आत्मनिर्भरता के साथ घर से ही सामान लेने कपड़े की थैली, कागज की थैली, बेग लेकर निकलें। स्वयं की पहल अन्य भी अपनाएं, यह हमारा प्रयास हो। युवाओं ने आमजनों  को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।इस दौरान हिमांशु  तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह,शिखा बर्मन, अमृता सिंह,चंदा गुप्ता एवं सभी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : जनपद सीईओ रिश्वत लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार

Article By : Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment