मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (MP स्वास्थ्य विभाग ट्रांसफर लिस्ट) में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। प्रदेश के कई जिलों के सीएमएचओ समेत कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही कई सिविल सर्जन और मेडिकल विशेषज्ञों को भी नई पोस्टिंग दी गई है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक आदेश जारी किया है.
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी आदेश के अनुसार, डॉ. प्रभाकर तिवारी भोपाल सीएमएचओ यथावत रहेंगे। वहीं डॉ. नलिनी गौड़ को सीनियर जॉइंट डायरेक्टर भोपाल बनाया गया है। इन अधिकारियों को भी तबादला किया गया है।
- डॉ. नलिनी गौड़, सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, भोपाल
- डॉ. पूर्णिमा गाडरिया,सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, इंदौर संभाग
- डॉ. प्रभाकर तिवारी CMHO, भोपाल
- डॉ. टीडी भकोरिया, CMHO सिंगरौली
- डॉ. कैलाश कल्याणे, CMHO अलीराजपुर
- डॉ. एच एन नायक, CMHO, बुरहानपुर
- डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, CMHO सिवनी
- डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया, CMHO, खरगोन
- डॉ. गोविंद सिंह चौहान, CMHO मंदसौर
- डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, CMHO, दमोह
- डॉ. विष्णुलता उइके, CMHO, देवास
- डॉ. नरसिंह गहलौत, CMHO, धार
- डॉ. सुरेखा जमरे, CMHO, बड़वानी
- डॉ. भूरे सिंह सैत्या, CMHO, इंदौर
- डॉ. किरण वाडीवा, CMHO, राजगढ़
- डॉ. शोभाराम रौशन, CMHO, टीकमगढ़
यह भी पढ़ें : घर में से निकला सांपो का जखीरा
यह भी पढ़ें : हिंदी के मूर्धन्य लेखक ने दिया था पानी पत्नी को धोखा
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े