मृत गाय के साथ मानवता की सारी हदें पार करने वालों पर गिरी गाज

वैसे तो कहते हैं किहिंदू धर्म में गाय को बहुत पूज्ज्नीय माना जाता है। गाय को माता का दर्जा प्राप्त है इसीलिए इस गाय को माता कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद से आस्था को चोट पहुचने वाली आज जिसने भी देखा उसका मन विचलित हो गया.

यह भी पढ़ें : खैरवार गोलीकांड में 04 साल से फरार 30,000/- का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

दरअसल रविवार की सुबह सफाई कर्मियों ने मानपुर के मोहल्ले में मृत पड़ी गाय को डंपिंग ग्राउंड तक ले जाने के लिए ट्रेक्टर के पीछे बांध लिया इस विषय में जब मानपुर नगर परिषद् प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश पारस से बात की गई तो उन्होंने बताया की रविवार को ड्यूटी में सफाई कर्मी काफी कम संख्या में आते है लेकिन नगर की सफाई भी जरुरी होती है आज सुबह कुल 5 सफाई कर्मी काम पर आए हुए थे.मृत गाय मिलने की सूचना मिलने पर 2 सफाई कर्मी मौके पर गए थे,सफाई कर्मियों ने पूछे जाने पर बताया है की मैंन पॉवर कम होने के कारण हम ट्राली में मृत गाय को नही रख पाए. हलाकि मानपुर नगर परिषद् प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश पारस ने कहा की यह प्रकरण किसी भी तरह से स्वीकार योग्य नही है. कलेक्टर उमरिया के आदेश पर प्रतिवेदन बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : खबरीलाल की खबर का असर मानपुर शराब दुकान का लाइसेंस रहा एक दिन के लिए रद्द

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

मामले की जानकरी लगते ही कलेक्टर डॉ कृष्णदेव त्रिपाठी उक्त मामले में मानपुर नगर परिषद् प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश पारस से प्रतिवेदन मागा है वही मानपुर नगर परिषद् प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश पारस ने जानकरी देते हुए बताया की स्वक्छ्ता निरीक्षक अवधेश पटेल का 03 दिन का वेतन रोका गया है,साथ ही स्वक्छ्ता नोडल प्रभारी प्रभुनाथ पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा झोलाछाप डॉक्टर निकला हत्या का मास्टरमाइंड

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version