25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सिविल लाइन थाना प्रभारी को थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक ने मारी गोली

Highlights थाना प्रभारी के सीने में लगी गोली थाना प्रभारी को निजी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती रीवा सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने मारी गोली थाना प्रभारी की हालत गंभीर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Highlights

  • थाना प्रभारी के सीने में लगी गोली थाना प्रभारी को निजी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
  • रीवा सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने मारी गोली
  • थाना प्रभारी की हालत गंभीर मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे
  • गोली चालन की घटना से थाने में अफरा-तफरी का माहौल
  • गोली चलने  और विवाद की घटना अज्ञात

रीवा के सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा और एस.आई. ब्रिज राज सिंह के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हो गई जिसके बाद एस आई ब्रिज राज सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से थाना प्रभाई को गोली मार दी। अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और पास ही में मिनर्वा हॉस्पिटल में एडमिट किया गाय है। एस.आई. ब्रिज राज सिंह ने अपने आप को थाना प्रभारी के कमरे में बंद कर लिया है। घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक सारा पुलिस बल तैनात हो गया।

यह भी पढ़ें :   Chief Minister Charan Paduka Scheme: MP में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ में साड़ी-जूते सहित छाता लेने के लिए मिलेंगे नगद 200 रुपए

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रीवा सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश शर्मा की सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर लगी. गनीमत यह रही कि गोली सिर या गर्दन पर नहीं लगी, अन्यथा उसकी मौके पर ही मौत हो जाती। घटना सिविल लाइन थाने के अंदर की बताई जा रही है. घटना के बाद गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर ने खुद को थाने के कमरे में बंद कर लिया. अब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना प्रभारी को थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक ने मारी गोली
Photo Source : Social Media

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा दोपहर में थाने पर मौजूद थे, तभी सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह उनके कमरे में पहुंचे. दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद बीआर सिंह ने हितेंद्रनाथ शर्मा पर बंदूक तान दी. गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर लगी. हालांकि, स्टाफ ने आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हितेंद्रनाथ शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :  मोदी के इस मंत्री को मिली धमकी “पूरी दुनिया तेरा वीडियो देखेगी पेमेंट कर 50 हजार डिलीट कर दूंगी” जानिए क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने खुद को टीआई के चैंबर में बंद कर लिया है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हितेंद्र नाथ शर्मा को सीने के ऊपर कंधे में 2 गोलियां लगी हैं. आंतरिक रक्तस्राव बढ़ जाता है। हालांकि, सिविल लाइन थाने के बाहर अधिकारियों की भीड़ नजर आ रही है. हितेंद्रनाथ शर्मा लोकायुक्त रह चुके हैं

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान गई अंजू के पिता पर हिन्दू महासभा ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह की लाड़ली बहन को आरक्षक ने कहा मारेंगे जूता छीनाछपटी का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

रीवा  सहित प्रदेश  की  विभिन्न तहसीलों और जिला स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है संपर्क करें : 09871014353

error: NWSERVICES Content is protected !!