मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

   

Mohammad Shah became Ram Singh, 190 Muslims converted to Hinduism in MP’s Dewas : देवास के नेमावर से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं, यहां 35 मुस्लिम परिवार के 190 लोंगो ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाया हैं। विधिपूर्वक मंत्रो उच्चार से इन सभी का शुद्धिकरण किया गया। साथ ही मुंड करने के बाद माँ नर्मदा में स्नानकर सभी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया जा रहा हैं कि इनके पूर्वज हिन्दू ही थे, जिन्होंने ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। लेकिन यह सभी परिवार रितिपूर्वक आह भी अपनी कुल देवी की पूजा करते आ रहें थे। जिन्होंने आज अपने पूरे परिवार के साथ पुनः हिन्दू धर्म अपना लिया

यह भी पढ़ें : स्कूल बस और बाइक में हुई आमने सामने से भिड़ंत, 15 साल के बच्चे की मौत दो घायल

मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Mohammad Shah became Ram Singh, 190 Muslims converted to Hinduism in MP’s Dewas

यह भी पढ़ें : विधानसभा क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने का लिया है मैंने संकल्प: विधायक राकेश गिरी

35 मुस्लिम परिवार के 190 सदस्यों ने अपनाया हिन्दू धर्म

देवास के खातेगांव तहसील के जामनेर ग्राम में रहने वाले 35 मुस्लिम परिवार के 190 सदस्यों ने आज इस्लाम धर्म छोड़कर पुनः अपने पूर्ववर्ती हिंदू धर्म में लौटे। यह घर वापसी संतों के सानिध्य में तीर्थ क्षेत्र नेमावर में नर्मदा नदी के तट पर संपन्न हुई। जिसमें संत श्री रामस्वरूप दास जी शास्त्री ने मंत्रोंच्चार कर शुद्धिकरण करवाया। सर्वप्रथम मुण्डन संस्कार हुआ फिर नर्मदा जी में स्नान करवाकर जनेऊ संस्कार हुआ, तत्पश्चात हवन में आहुति देकर नामकरण किया गया। पुनः स्वधर्म में दीक्षित इन परिवारों में अपार खुशियों का वातावरण था।

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: 10 पास युवक स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन करें आवेदन पढ़िए पूरी जानकरी

Mohammad Shah became Ram Singh, 190 Muslims converted to Hinduism in MP’s Dewas

यह भी पढ़ें : हरियाणा के नूह,मेवात और गुरुग्राम में क्यों भड़की हिंसा क्या है इस हिंसा के पीछे का पूरा विवाद कौन हैं मोनू मानेसर

अपने पूर्वजों के धर्म में हमने की है वापसी

इस अवसर पर संत श्री 1008 आनंद गिरि जी महाराज, पंच मुखी बालाजी धाम अडवाणिया जिला रतलाम का भी सानिध्य मिला। यह पहले भी रतलाम में इस प्रकार की 58 लोगों की स्वधर्म में घर वापसी में करवा चुके हैंअपने अनुभव साझा करते हुए रामसिंह जी (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि परिस्थितिवश हमने भले ही इस्लाम स्वीकार कर लिया था लेकिन आज भी हमारे रक्त में हमारे पूर्वजों का खून दौड़ रहा है जिसने हमको हमारी जड़ों से जोड़े रखा था।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 की इस वेबसाईट में फ्री में कर सकते है दर्जनों कोर्स पढ़िए पूरी जानकरी

Exit mobile version