बाइक की सर्विस करवाने पहुँचे ग्रामीण की बाइक में निकला सांप,हीरो एजेंसी पर
बाइक की सीट हटाते ही सीट के नीचे दिखा सांप,मैकेनिक ने रॉड से सांप को हटाया तो जंगल की तरफ भाग गया सांप मध्यप्रदेश के दतिया की घटना
यह भी पढ़ें : ट्रक और बस की भिड़ंत आधा दर्जन बस यात्री घायल
सीट के नीचे कुंडली मारा था कुंडली
बरसात के इन दिनों में स्नेक बिटिंग की घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ जाती है मध्य प्रदेश के अगर बात करें हर जिले में स्नेक बाइटिंग से सैकड़ो लोगो की मौत बरसात के दिनों में हो जाती है लेकिन यह जो मामला है थोड़ा अलग है दरअसल बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए दतिया जिले में जब एक ग्रामीण हीरो होंडा की एजेंसी में पहुंचा जैसे ही मैकेनिक ने बाइक सीट कवर खोला उसने देखा की बाइक के ऊपरी भाग में एक 6 से 7 फीट लंबा कोबरा सांप कुंडली मार कर बैठा हुआ था।
यह भी पढ़ें : उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले आप भी करिए दर्शन
साँप को देख मालिक का छुटा पसीना
सांप को देखकर एक बार तो ग्रामीण पसीने पसीने हो गया हालांकि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन सांप को देख कर के पूरे हीरो होंडा एजेंसी में हड़कंप मच गया बाइक को एजेंसी से बाहर निकाल कर सड़क में खड़ा किया गया और जब बाइक में टूल्स की मदद से हल्का फुल्का हुक्का गया तब सांप निकल कर के जंगल की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में नागों की अदालत में इंसानो के शरीर मे प्रवेश कर सर्प बताते है यह राज