25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

चंदिया वेयर हाउस के पास पलटी बस पढ़िए घायलों के नाम

उमरिया जिले के चंदिया नगर में वेयर हाउस के पास उस समय अचानक चीख पुकार मच गई जब उमरिया जिले के बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाली बस अचानक पलट गई। घटना आज सुबह 9 से 10 बजे के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमरिया जिले के चंदिया नगर में वेयर हाउस के पास उस समय अचानक चीख पुकार मच गई जब उमरिया जिले के बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाली बस अचानक पलट गई।

घटना आज सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।मामले की जानकारी देते हुए टीआई चंदिया मंजू शर्मा ने बताया कि बस में सवार 7 से 8 लोगो को हल्की फुल्की चोट लगी हैं जिनका चंदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक ईलाज करवाया गया है,किसी को भी गंभीर चोट नही लगी है।

बस किन परिस्थितियों में पलटी यह तो साफ नही हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि कोई चौपाए को बचाने के चक्कर मे ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया इस कारण बस पलट गई है।

इस हादसे में सिंहवाहिनी बस क्र सीजी 08 एल 2084 घटना स्थल पर पलट गई है।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची 108 की मदद से सभी घायलों को चंदिया अस्पताल लाया गया है,जहाँ सभी इलाजरत है।चंदिया थाना अंतर्गत बिलासपुर मार्ग पर मौजूद घटनास्थल में 8 लोगों के घायल होने की खबर है।

मुख्य रूप से गोविंदा पिता प्रहलादी चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बड़खेरा 16, अंजली पिता गोविंदा चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़खेरा 16, सोमवती बर्मन पति मुकेश बर्मन उम्र 35 वर्ष, रंजीता बर्मन पति दीपक बर्मन उम्र 32 वर्ष, रेणु बर्मन पति स्वर्गीय विश्वनाथ बर्मन उम्र 38 वर्ष, राधा बाई कोरी पति शिव कुमार कोरी उम्र 55 वर्ष, राखी कोरी पुत्री स्वर्गीय सम्पत कोरी उम्र 19 वर्ष, कमला बाई कोरी पति धनीराम कोरी उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम सलैया 13 कौड़िया घायल बताए जा रहे है।

error: NWSERVICES Content is protected !!