उमरिया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले की चंदिया नगर परिषद को वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी घोषित किया था। उस दौरान मध्यप्रदेश में गिने चुने शहरों को ही स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया था पर चंदिया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अनियमितताओं का ग्रहण लग गया।
चंदिया नगर के नागरिकों के द्वारा लगातार माँग की जा रही थी कि चंदिया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता की गई है उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी नागरिकों ने की थी,मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंदिया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जांच के आदेश दिए थे
डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में बनी जांच टीम ने बीते एक माह पूर्व जाँच रिपोर्ट कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा को सौंप दी थी, वही जाँच रिपोर्ट में अपना अभिमत देने से पहले कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा एवं नवागत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी अपने अमले के साथ बुधवार की दोपहर चंदिया नगर पहुंचे,जहाँ नागरिकों के साथ कमिश्नर ने उक्त संबंध में परिचर्चा की साथ ही जांच टीम को भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दिए।