उमरिया : ताजा मामला उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अर्जुनी सर्किल के धौरई बीट का है जहाँ राजस्व क्षेत्र में आरोपियो के द्वारा जंगली सुअर के शिकार के लिए जीआई तार के माध्यम से करंट लगाया था जिसमे फसने से तेंदुए की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर डीएफओ मोहिद सूद घटना स्थल पहुँचे साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपियो की पतासाजी की गई वही 02 आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
वही डीएफओ मोहित सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों के पैनल ने आज शनिवार को किया पोस्टमार्टम उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया है, आगामी विवेचना जारी है।
ऐसे मे कैसे बचेगा लेपर्ड स्टेट का दर्जा :
उमरिया में यह कोई पहला मामला नही है जब करंट की तार में फसने से तेंदुए की मौत हुई हो ज्यादातर ऐसी घटनाएं घुनघुटी और पाली वन परिक्षेत्र में ही घट रही है।आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाओ की पुनरावृत्ति से लेपर्ड स्टेट की साख पर भी आंच आ सकती है।