25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Hit & Run Umaria : वर्षा पेट्रोल पंप के पास मिला छत विछत अवस्था में युवक का शव उठे ये बड़े सवाल ?

कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खलेसर नाका वर्षा पेट्रोल पंप के पास एक युवक का छत विछत अवस्था में शव कोतवाली पुलिस को मिला है। 16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात मिले इस युवक के शव के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खलेसर नाका वर्षा पेट्रोल पंप के पास एक युवक का छत विछत अवस्था में शव कोतवाली पुलिस को मिला है। 16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात मिले इस युवक के शव के पॉकेट में माता-पिता की फोटो भी थी। माता-पिता की फोटो की आधार पर युवक की शिनाख्त राजकुमार यादव पिता चुमला यादव निवासी ग्राम कोडार उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक देर रात अपने पिपरिया स्थित ससुराल से शहर की ओर आया है तभी यह घटना उक्त घटना स्थल पर 16 जनवरी की रात 11 के आसपास घटित हुई है।

हालांकि इस घटना में कई सवाल पाठकों के मन मे खड़े हो रहे हो कि

  • यह पैदल रात में ग्राम पिपरिया से अपने गाँव कोडार की ओर क्यों निकला
  • क्या किसी बाइक में सवार होकर यह आया है और अनहोनी होने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया
  • या किसी साथी में इसे मौत के घाट उतार दिया

तमाम बिंदुओं से पर्दा तभी उठ पाएगा जब पुलिस इस मामले में विवेचना के बाद जानकारी साझा करेगी। फिलहाल परिजनों ने युवक की पहचान कर ली है। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट जाएगी।

12:00 pm Wednesday, 17 January 2024 Updated

कोतवाली पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार खलेसर नाका में ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हुई है.पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है.

हालाँकि पुलिस जाँच के बाद यह पता चल पाएगा की इतनी रात युवक पैदल क्यों वहां पहुचा. फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई हिया.

error: NWSERVICES Content is protected !!