25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News चारित्रिक शंका पर पति ने पत्नी को लकड़ी काटने के बहाने जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट

शहड़ोल :शहड़ोल जिले के देवलौन्द थानांतर्गत  एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ चारित्रिक शंका पर आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी को जंगल ले जाकर मौत के घाट उतार दिया योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम: दरअसल आरोपी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शहड़ोल :शहड़ोल जिले के देवलौन्द थानांतर्गत  एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ चारित्रिक शंका पर आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी को जंगल ले जाकर मौत के घाट उतार दिया

योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम:

दरअसल आरोपी रामकिशोर पटेल मजदूरी करने बाहर गया हुआ था। लगभग एक वर्ष बाद दीपावली के समय जब वह मजदूरी करके लौटा तो उसे अपनी ही पत्नी सरस्वती पटेल के चरित्र पर सन्देह हुआ। मन ही मन उसने पत्नी को जान से मारने की योजना बनाई और घटना की जानकारी किसी को न लगे इसलिए उसने अपनी पत्नी को लकड़ी काटने के बहाने जंगल ले गया। घनघोर जंगल के बीच पहुँच कर उसने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया।यही नही सिर को उठाकर कुछ दूर फेक दिया ताकि सरस्वती पटेल की शिनाख्त न हो पाए।शातिराना तरीके से की गई हत्या के बाद रामकिशोर पटेल घर न लौट कर फरार हो गया।

परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी :

उपरोक्त सनसनीखेज वारदात के मामले में मीडिया से बात करते हुए देवलोंद थाना प्रभारी कलीराम परते ने बताया कि आरोपी रामकिशोर पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,201 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है,आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना से अनजान परिजनों ने रामकिशोर पटेल और सरस्वती पटेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवलोंद थाने में दर्ज कराई वही जब जंगल मे अज्ञात महिला का छत विछत शव मिला तब मामले का खुलाशा हुआ।

आरोपी पति पर अपराध दर्ज :

जहां एक पति ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर  सिर धड़ से अलग कर जंगल मे फेक कर फरार ही गया, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची देवलौन्द पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें : शहडोल से प्रयागराज जा रही पक्षीराज बस की रीवा जिले गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी गाँव के पास ट्रक से हुई भिडंत,02 की मौत 25 यात्री हुए घायल

error: NWSERVICES Content is protected !!