Shorts Videos WebStories search

Shahdol News: ससुर बन रहा था रास्ते का कांटा बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Sub Editor

Shahdol News: ससुर बन रहा था रास्ते का कांटा बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
whatsapp

Shahdol News : जिस्म की भूख मिटाने के लिए कलयुगी बहू ने प्रेमी और मीडियेटर के साथ मिलकर ससुर को मारने का बनाया था प्लान, प्रेमी ने प्रेमिका के ससुर को पहले टांगी नाक और सर में किया वार , फिर गमछा से गला घोटकर कर दी हत्या, तड़फ तड़फ व्रद्ध की मौत, हत्यारा प्रेमी प्रेमिका व मीडियेटर गिरफ्तार

शहडोल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जहाँ एक कलयुगी बहू ने पाने जिस्म की बूख मिटाने के लिए प्रेमी के के साथ नाजायज संबंध बनाने में आड़े आने वाले ससुर को गांव के मीडियेटर व प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया, प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी के ससुर पर टंगिया से नाक व सर में प्राणघातक वार कर लहू लुहान कर दिया, जिसके बाद उसी के गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी, सीधी पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने वाले प्रेमी व हत्या की योजना में शामिल कलयुगी बहू सहित गांव का मीडियेटर को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना शहडोल जिले के सिधी थाना क्षेत्र के ग्राम डोम्हार गांव की थी…

जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम डोम्हार के रहने वाले 55 वर्षीय व्रद्ध रमदमन सिह गोंड़ की बहू अनिता सिह बनसुकली बाजार गई थी ,जहाँ बाजार हाट मे किराना मर्चेंट की दुकान लगाने वाले आलोक गुप्ता से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था, दोनों के बीच नजदीकी इतनी बढ़ गईं थी, अनिता के गांव में रहने वाले पड़ोसी दुकानदार राजकरण सिह अनिता व आलोक के बीच मीडियेटर का काम कर उन्हें मिलाने का काम करता था,

Khabarilal
Shahdol News: ससुर बन रहा था रास्ते का कांटा बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
Shahdol News Father-in-law was becoming a thorn in the road, daughter-in-law along with her lover committed suicide

आलोक का उसके ससुराल घर अक्सर आने जाने लगा , उनके बीच जिस्मानी संबंध स्थापित हो गया, उसका अक्सर उसके घर आना यह बात उसके ससुर को बिल्कुल पसंद नही था, जिसको लेकर अक्सर ससुर और बहू सहित पड़ोस में रहने वाले मीडियेटर किराना दुकानदार राजकरण सिह के बीच विवाद होने लगा था, इस बात से नाराज बहू जुलाई माह में अपने तीनो बच्चो व शराबी पति को छोड़कर मायके चली गई, इस दौरान लंबे समय से अपने प्रेमी से न मिल पाने पर बहू ने प्रेमी आलोक व पड़ोसी मीडियेटर के साथ मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

28 – 29 फरवरी की दरमियानी रात जब प्रेमिका का पति घर पर नही था , और ससुर घरबपर अकेला सो रहा था , तभी प्रेमी आलोक टंगिया लेकर पहुचा और परछी में सो रहे ससुर के नाक व सर में कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से जनलेवा हमला कर दिया ,जिससे वह लहूलुहान हो गया , बिस्तर पर पड़े व्रद्ध के गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया, इस हत्यारे प्रेमी के कपड़ो पर खून छीटे लगे थे, जिसे वह घर जाते समय रास्ते मे एक तलाब में फेक कर शहडोल चला गया, मामले की जानकरी लगने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई तो मोबाइल कॉलिंग व लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुचीं ,हत्या करने वाले प्रेमी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया ,इस हत्या की प्लानिंग करने वाली मास्टर माइंड कलयुगी बहु समेत पड़ोसी मीडियेटर को भी गिरफ्तार कर लिया है । यह पूरी घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नही है । ….

वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी एसडीओपी रवि सिह का कहना है कि 29 की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्रद्ध की हत्या कर फरार हो गया था, इस दौरान सिधी पुलिस ने म्रतक की बहू के मोबाइल काल डिटेल के आधार पर हत्यारे तक पहुच उसे गिरफ्तार किया गया , साथ ही इस हत्या में सम्मलित म्रतक की बहू व पड़ोसी को भी गिरफ्तार कर आगे की विधानिक कार्यवाही की गई है । 

यह भी पढ़ें : शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ भोपाल,जबलपुर जाने की नही पड़ेगी जरुरत

Madhya Pradesh शहडोल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!