तेंदुए और बाघ की भिड़ंत में हुई तेंदुए की मौत
वन अधिकारियों का दावा, कराया पोस्ट मार्टम
चौरई रेंज के बादलपार के पास मिला था तेंदुए का शव
पूर्व मंडल के चौरई रेंज में बादलपर के पास मिले तेंदुए के शव मिलने पर वन विभाग ने बाघ व तेंदुए के आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत होने का दावा किया है। हालांकि तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
दरअसल छिंदवाड़ा जिले के चौरई रेंज के बादलपर के पास एक मादा तेंदुए का शव बरामद किया गया था। तेंदुए की मौत पर शिकार की आशंका जताई जा रही थी लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने जब मामले की जांच की और तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया तो उनका कहना है कि जिस जगह पर तेंदुए का शव मिला है वही करीब में एक नाला भी है जहां पर बाग के पद मार्ग दिखाई दिए हैं। संभावना है कि तेंदुए और बाघ के बीच आपसी संघर्ष हुआ हो और इसी वजह से तेंदुए की मौत हो गई है।
दो चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत को सही कर्म का पता चल सकेगा।