Shorts Videos WebStories search

फिल्मी स्टाइल में हुई लूट डिंडोरी और उमरिया जिले की पुलिस के बीच सीमा निर्धारण को लेकर हुआ कंफ्यूजन

Editor

फिल्मी स्टाइल में हुई लूट डिंडोरी और उमरिया जिले की पुलिस के बीच सीमा निर्धारण को लेकर हुआ कंफ्यूजन
whatsapp

लूट की एक घटना के मामले में उमरिया पुलिस और डिंडोरी जिले की शहपुरा पुलिस के बीच में घटना स्थल को लेकर के कन्फ्यूजन की स्थिति निर्मित हो गई है। दरअसल शहडोल जिले के बेनिवारी के रहने वाले फरियादी के द्वारा इस आशय की सूचना शहपुर पुलिस को दी गई कि उसके साथ डिंडोरी जिले के धिरमन गांव के आसपास अज्ञात आरोपियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया है कि वह डिंडोरी और शहपुरा होते हुए उमरिया जा रहा था तभी धिरमन गांव के आसपास सड़क पर कोई महिला हेल्प मांगने के लिए खड़ी हुई थी। लेकिन जैसे ही उसने महिला को देखकर के अपने कार को रोका दर्जनों लोग उस पर धाबा बोल दिए और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके पास बड़ी मात्रा में रखे सोने चांदी को भी ले गए। फरियादी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि सोने चांदी की बड़ी मात्रा उसके पास थी। लेकिन फरियादी के द्वारा फिल्मी अंदाज में बताई जा रहे घटनाक्रम के कारण शहपुरा के साथ-साथ उमरिया पुलिस भी संसय की स्थिति में है।

वहीं घटना की पड़ताल हो पाती इससे पहले डिंडोरी जिले की शहपुर पुलिस ने दावा कर दिया कि यह घटनास्थल उमरिया जिले का है। सूचना मिलने के बाद में उमरिया एडिशनल एसपी उमरिया, एसडीओपी उमरिया सहित कोतवाली टीआई और पुलिस का बल मौके पर पहुंचा और मौके से ही latitude and longitude मैप का स्क्रीनशॉट लिया गया और लोकेशन लेकर देखा गया तो समझ में आया यह घटना स्थल डिंडोरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में आता है।

लेकिन शहपुर पुलिस के द्वारा राजस्व अधिकारियों की सहायता लेकर के मौके का प्रतिवेदन बनाया गया तहसीलदार शहपुरा के द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि उक्त घटनास्थल उमरिया जिले के बिलासपुर तहसील क्षेत्र का है।

मामले में एक और बड़ा मोड है फरियादी के द्वारा घटना की बताई जा रही स्क्रिप्ट पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इतनी बड़ी भारी मात्रा में सोना चांदी ले करके हालांकि व्यापारी किस मोटिव से अपने गृह नगर से निकला था। तमाम पहलुओं से पर्दा तभी उठ पाएगा जब घटना स्थल को लेकर के दोनों जिले की पुलिस के बीच में सामंजस्य से बन जाएगा और फरियादी से तफ्तीश के साथ पुलिस पूछताछ करेगी।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!