Shorts Videos WebStories search

अपराध,राजनीति और अव्यवस्थाओं से जुड़ी Singrauli की आज की टॉप 7 खबरें

Sub Editor

अपराध,राजनीति और अव्यवस्थाओं से जुड़ी Singrauli की आज की टॉप 7 खबरें
whatsapp
  • सिंगरौली इस भीषण गर्मी में नगर निगम वार्ड एक के निवासियों को नहीं कर पाएगा वाटर सप्लाई 2 साल से लटका है 10 किलोमीटर पाइप लाइन का प्रपोजल अब तक नहीं बढ़ा आगे दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस वार्ड की जनसंख्या 
  • सिंगरौली सुपारी किलर ने की थी महिला की हत्या लेनदेन में कराई वारदात 3 से 5 लोगों ने मिलकर की थी हत्या यूपी से आए थे अपराधी आरोपियों तक पहुंच गई है पुलिस जल्द पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा 
  •  सिंगरौली अवैध रूप से डंप कर रखी गई बड़ी मात्रा में रेत जप्त खनिज अधिकारी ऐके राय ने जिले के देवसर इलाके से दो अलग-अलग जगह से 240 क्यूबिक मीटर रेत को किया जप्त जप्त किए गए रेत की कीमत लगभग ढाई लाख से बताई जा रही अधिक सुनसान जंगल के जगह पर कर देते थे रेत माफिया रेत का डंप
  • सिंगरौली देश के रक्षा मंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह 6 को आएंगे सिंगरौली लोकसभा सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 11:00 बजे सिंगरौलीया हवाई पट्टी में उतरने के बाद सड़क मार्ग से आएंगे बैढ़न जनसभा को करेंगे संबोधित 
  • गौवंश की तस्करी में लिप्त बाप बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार बरगवा के भलगुढ के जंगल में क्रूरता पूर्वक बांधकर रखे थे गाय वा बछड़े सूत्रों से पुलिस को मिली जानकारी पर पुलिस ने की पिता और पुत्र पर की कार्रवाई
  • सिंगरौली भीषण गर्मी वा तेज धूप अचानक बढ़ा रहा बीमारी चार दिन में जिला अस्पताल में पहुंचे 3150 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था जमीन पर मरीजों को लेटाकर किया जा रहा इलाज एक बेड में दो-दो मरीज को किया जा रहा भर्ती 
  • सिंगरौली अपहरण करता के घर से मुक्त कराउ गई किशोरी शौच क्रिया के लिए खुले में गई थी नाबालिक बच्ची बरगवां थाना क्षेत्र के बागाडीह गांव के आरोपी ने नाबालिक को किया था किडनैप सरई पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिक किशोरी को कराया आरोपी के चगुल से मुक्त

धर्मेन्द्र साहू 

यह भी पढ़ें :  Video : जन्मभूमि गाडरवारा में Ashutosh Rana का दिखा अलग अंदाज सड़क पर खाए गोलगप्पे  

यह भी पढ़ें : वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला 3 पुलिसकर्मी घायल 

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!