कुत्ते के काटने पर करवाते रहे झाडफूंक मासूम की हो गई मौत  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कुत्ते के काटने पर करवाते रहे झाडफूंक मासूम की हो गई मौत 

Sub Editor

कुत्ते के काटने पर करवाते रहे झाडफूंक मासूम की हो गई मौत 
whatsapp

ग्रामीण क्षेत्र में अंधविश्वास की जड़े अब भी काफी मज़बूत हैं लोग गंभीर बीमार का इलाज करवाने के बजाय किसी ओझा या जड़ी बूटी के नाम पर इलाज करने वाले के पास भागते हैं दतिया में इसी अंधविश्वास के चलते एक मासूम की जान चली गई l जान, 5 साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा, मजदूर पिता इलाज करवाने के बजाय एक गाँव में ओझा के पास ले गया, ओझा ने दवा दी, कुछ समय बाद बच्ची की हालत बिगड़ी तो ग्वालियर जया रोग ले गए, वहाँ भी डॉक्टर ने ढंग से नहीं देखा और बच्ची की मौत हो गई l

कहने को तो हम 21वीं सदी में जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण अब भी 16वीं सदी में जी रहे हैं ग्रामों में अंधविश्वास की जड़े अब भी काफी गहराई तक बैठी हैं इसका जीवंत उदाहरण दतिया जिले गोविन्दपुर ग्राम में देखने को मिला l जहाँ 5 साल की बच्ची नयना केवट को कुत्ते ने काट लिया बच्ची का मजदूर पिता दो दिन बाद घर पहुँचा और इलाज करवाने अस्पताल में जाने के बजाय यू पी एक गाँव में ओझा के पास ले गया, ओझा ने दवा देकर दावा किया कि बच्ची जल्दी ही ठीक हो जाएगी तो बच्ची का पिता करन केवट बच्ची को घर छोड़ कर मजदूरी करने चला गया l

कुछ समय बाद बच्ची की हालत बिगड़ी तो ग्वालियर जया रोग ले गए, वहाँ भी डॉक्टर ने बच्ची को देखा नहीं नर्स को देखने को बोला लेकिन नर्स ने भी ढंग से नहीं देखा और बच्ची की मौत हो गई तो बिना बच्ची का पी एम करवाए परिजनों को शव ले जाने को कह दिया l जबकि शासकीय अस्पताल में मौत होने पर पोस्टमार्टम का नियम है l

बच्ची  के पिता के अंधविश्वास और अस्पतालों में व्याप्त लापरवाही के चलते एक मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी अगर बच्ची को समय पर रेवीज के इंजकशन लग जाता या ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में उचित इलाज मिल जाता तो मासूम शायद आज जिंदा होती l

दतिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!