बेमौसम बारिश व ओलावष्टी से किसानों की मूंग की फसल हुई नष्ट किसानों ने सौपा ज्ञापन, सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की
बुधनी के भैरुंदा क्षेत्र में बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर उभरी है। जहां तेज हवा के साथ हुई बारिश व ओला वष्टी से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। मौसम की मार का कहर भैरुंदा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों पड़ा है। जिससे किसानों की मूंग की फसल प्रभावित हो गई। किसानों ने भैरुंदा तहसील कार्यालय पहुंचकर सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता को ज्ञापन सौपते हुए सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की।
गौरतलब है कि बीती रात्रि को ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से विद्युत लाइन एवं मूंग की फसल पर काफी असर पड़ा है। भैरुंदा क्षेत्र के ग्राम मंझली, खडग़ांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं बारिश से मूंगे की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा किसानों का खुला पड़ा गेहूं भी इस ओलावृष्टि के कारण खराब हो चुका है। यह बे-मौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है। ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने यह भी बताया कि आंधी-तूफान से चमेटी फिटर से जुड़े बिजली पोल तथा ट्रांसफार्मर में भी नुकसान हुआ है।
किसानों ने प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मूंग की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा कृषकों को दिया और विद्युत लाइन जो क्षतिग्रस्त हुई है उसे सुधारा जाएं। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानगण मौजूद रहे।