उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर है। मेरी जानकारी के अनुसार आज 14 मई की सुबह 7 से 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गाँव के लिए 15 से 20 लोग मालवाहक पिकअप में सवार होकर ग्रामीणजन लौट रहे थे।
तभी ठड़ीपाट के पास मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।अचानक हुई इस घटना में पिकअप में चीखपुकार मच गई।घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल100 मौके पर पहुँची और बिना देर किए घायलों को डायल100 में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया की ओर रवाना हो गए हालांकि समय रहते जिला चिकित्सालय के 108 वाहन भी मौके पर पहुँच गए। जिनकी मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।
वही घटना में बड़ी अपडेट यह भी निकलकर सामने आ रही है कि जिला परिवहन अधिकारी उमरिया संतोष पॉल के निर्देश में टीम घटनास्थल में पहुँची है। मालवाहक को सवारीवाहन के रूप में उपयोग किए जाने पर पिकअप के फिटनेश के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई हैं। साथ उक्त पिकअप चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।