25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria Road Accident : 15 से 20 लोगो से भरी पलटी पिकअप मची चीखपुकार डायल 100 बनी मददगार

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर है। मेरी जानकारी के अनुसार आज 14 मई की सुबह 7 से 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गाँव के लिए 15 से 20 लोग मालवाहक पिकअप में सवार ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

Umaria Road Accident : 15 से 20 लोगो से भरी पलटी पिकअप मची चीखपुकार डायल 100 बनी मददगार

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर है। मेरी जानकारी के अनुसार आज 14 मई की सुबह 7 से 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गाँव के लिए 15 से 20 लोग मालवाहक पिकअप में सवार होकर ग्रामीणजन लौट रहे थे।

Umaria Road Accident : 15 से 20 लोगो से भरी पलटी पिकअप मची चीखपुकार डायल 100 बनी मददगार
Umaria Road Accident

तभी ठड़ीपाट के पास मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।अचानक हुई इस घटना में पिकअप में चीखपुकार मच गई।घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल100 मौके पर पहुँची और बिना देर किए घायलों को डायल100 में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया की ओर रवाना हो गए हालांकि समय रहते जिला चिकित्सालय के 108 वाहन भी मौके पर पहुँच गए। जिनकी मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।

Umaria Road Accident : 15 से 20 लोगो से भरी पलटी पिकअप मची चीखपुकार डायल 100 बनी मददगार
Umaria Road Accident

वही घटना में बड़ी अपडेट यह भी निकलकर सामने आ रही है कि जिला परिवहन अधिकारी उमरिया संतोष पॉल के निर्देश में टीम घटनास्थल में पहुँची है। मालवाहक को सवारीवाहन के रूप में उपयोग किए जाने पर पिकअप के फिटनेश के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई हैं। साथ उक्त पिकअप चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!