लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से शालिग्राम गर्ग ने जीतू तिवारी को दे डाली धमकी, फिर लगे शालिग्राम गर्ग पर गंभीर आरोप
जीतू तिवारी एवं उसका परिवार एक बार फिर पहुंचा बमीठा थाने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई जीतू तिवारी को धमकी
जीतू तिवारी ने बताया उसके परिवार को सता रहा डर शालिग्राम के द्वारा व्हाट्सएप पर दी गई धमकी
जीतू तिवारी के परिजनों के साथ की गई थी कल मारपीट वीडियो हुआ था वायरल परिवार के साथ मारपीट करने के शालिग्राम गर्ग पर लगे थे आरोप
कल देर शाम मारपीट का मामला बमीठा थाने में हुआ था दर्ज, शालिग्राम गर्ग,मंजीत सिंह,कुलदीप पर किया था मामला दर्ज
घटना के बाद से जीतू तिवारी और उसका परिवार नही पहुंचे घर शासन प्रशासन से सुरक्षा की कर रहे मांग
बीते 24 घंटे में बागेश्वर धाम सरकार के भाई शालिग्राम का मामला अब लोरेंस बिश्नोई से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल जिस पीड़ित पक्ष के साथ में शालिग्राम के ऊपर मारपीट की आरोप लगे थे। उक्त पीड़ित जीतू तिवारी और उसका परिवार थाने पहुंच करके एक व्हाट्सएप चैट को दिखा रहा है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पीड़ित परिवार को धमकी देने की बात भी पुलिस से शिकायत में कहीं जा रही है।
हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की विवेचना का विषय है। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के साथ में विवादों का पुराना नाता है।
व्हाट्सएप चैट में लिखा हुआ है कि
मैसेज में लिखा “72 घंटे में तेरा खेल खत्म लॉरेंस विश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना|