मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग भले ही आपके लिए आवागमन का एक माध्यम हो.लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार कुछ लोगों के लिए सरकारी खजाने को लूटने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है.
उक्त मामले की जांच जिले के संवेदनशील कलेक्टर के द्वारा की जा रही थी.वहीं उक्त मामले की जानकारी शहडोल कमिश्नर बीएस जामोद को जब उमरिया दौरे के दौरान लगी तो उन्होंने इसमें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था.
यह भी पढ़ें : एक ही जमीन में मुआवजा दो बार ‘बहुत नाइंसाफी है’ मामले से उठेगा पर्दा कलेक्टर और कमिश्नर ने लिया संज्ञान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में जांच एक पड़ाव तक पहुंच चुकी है.बताया यह जा रहा है कि जिन लोगों के द्वारा कूट रचना करके उमरिया खास में मुआवजे की रकम को डकारने का प्रयास किया गया था.शायद उनका अब हाजमा जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से अब बिगड़ने वाला है.वही मामले की जांच की आंच एमपीआरडीसी तक भी पहुंच चुकी है.
विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग चार लोगों के खातों में मुआवजे की रकम पहुंच चुकी है.और उसके साथ-साथ जिले और संभाग के संवेदनशील अधिकारियों के निर्देशन में जांच की आंच भी उनके खातों तक पहुंच चुकी है.हालांकि जानकारी यह भी लग रही है कि 15 जून का सूरज जैसे-जैसे ऊपर चढ़ेगा वैसे-वैसे यह जानकारी खास से आम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : एक ही जमीन में मुआवजा दो बार ‘बहुत नाइंसाफी है’ मामले से उठेगा पर्दा कलेक्टर और कमिश्नर ने लिया संज्ञान