Umaria Crime : महरोई में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
जिला मुख्यालय उमरिया से लगे हुए ग्राम महरोई में आज 15 जून की दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.मिली जानकारी के अनुसार बीते कई वर्षों से चल रहा है जमीनी विवाद ने आज यह विकराल रूप धारण कर लिया.दोनों पक्षों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ भी कर रही है.
वही घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी उमरिया नागेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महरोई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है.जिसमे पहले पक्ष के 6 लोगो को और दूसरे पक्ष के 4 लोगो को गंभीर चोट आई हैं. दोनों पक्षों के मेडिकल कराने के बाद काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है.