क्षेत्र में गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश, नदी नाले उफान पर,पुलिया पर फ़सा वाहन, ग्रामीणों की सूजबुज से बचाई 4 का जान, बड़ा हादसा टला
पाटी क्षेत्र मे देर रात गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। पाटी की गोई नदी पर बना वैकल्पिक पाइप पुलिया भी नदी में पानी ज्यादा बढ़ने से डूब गया।
जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे पाटी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी अपने दो बच्चों को लेकर बड़वानी की पैरामाउंट स्कूल में छोड़ने जा रहा था इस दौरान पुलिया पर कम पानी देखकर अपने चार पहिया वाहन को पुलिया से पार करने लगा इस दौरान अचानक तेज बहाव पानी के चपेट में आ गया। पुलिया के ऊपर पानी में चार पहिया वाहन बंद हो गया।
इसके बाद वाहन में बैठे दो बच्चें उनके पिता व चालक को वहां पर मौजूद लोगों ने बचाया। हाथ पकड़कर एक दूसरे के सहारे उनको तेज बहाव वाले पानी से बाहर निकाला। इसके बाद तेज बहाव पानी चार पहिया वाहन के अंदर घुसकर बाहर निकलने लगा। गनीमत रही के सही समय पर सभी को बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने नदी के दोनो किनारे पर पुलिस जवान तैनात कर आवागमन बंद कराया। बड़वानी से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर रोसर फाटा से बमनाली होकर पाटी पंहुचा रहे हैं। फिलहाल भी नदी का पानी वैकल्पिक पाइप पुलिया के ऊपर से बह रहा है। नदी के दोनो किनारे पुलिस जवान तैनात हैं