Maihar से लौट रही बेकाबू कार पीछे से गुस गई ट्रक में 6 घायल 2 गंभीर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Maihar से लौट रही बेकाबू कार पीछे से गुस गई ट्रक में 6 घायल 2 गंभीर

खबरीलाल Desk

Maihar से लौट रही बेकाबू कार पीछे से गुस गई ट्रक में 6 घायल 2 गंभीर
whatsapp
  • बेकाबू दर्शनाथियो से भारी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी,आधा दर्जन के करीब दर्शनार्थी घायल
  • अमरपाटन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 करही गांव के बेकाबू कार ट्रक में जा घुसी,
  • हादसे में करीब 6 लोग हुए घायल,2 गंभीर,
  • एम्बुलेंस की मदत से अस्पताल में कराया गया भर्ती,
  • प्रयागराज से मैहर माँ शारदा के दर्शन करने आया था परिवार,
  • घर लौटने के दौरान हुआ हादसे का शिकार।
  • पुलिस जांच में जुटी

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम करही के पास कुछ समय अचानक हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक तेज और अनियंत्रित कर सीधे सड़क पर चलते हुए ट्रक के पीछे जा घुसी .

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों का जमवाड़ा लग गया और मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन कर दिया.तत्काल एंबुलेंस के द्वारा घटना में घायल हुए छह लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिले से एमपी के मैहर जिले के मां शारदा के दर्शन करने के लिए परिवार अपने निजी वाहन के माध्यम से आया हुआ था.और दर्शन करने के बाद वापसी के उपरांत यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया.घटनाकी असल वजह क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

सतना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!