जामुन के पेड़ के नीचे विषैले साँप का शिकार बन गई ग्राम जैतपुर की बिटिया ऐसे हुआ खुलासा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जामुन के पेड़ के नीचे विषैले साँप का शिकार बन गई ग्राम जैतपुर की बिटिया ऐसे हुआ खुलासा

खबरीलाल Desk

जामुन के पेड़ के नीचे विषैले साँप का शिकार बन गई ग्राम जैतपुर की बिटिया ऐसे हुआ खुलासा
whatsapp

कहते हैं डॉक्टर भगवान होते हैं। भगवान अगर धरती में अगर अपने असली रूप में है तो वह है डॉक्टर का स्वरूप। आज ऐसी ही बानगी मध्य प्रदेश की शहडोल जिले में देखने को मिली।

दरअसल शहडोल जिले के जैतपुर गांव की 10 वर्षीय नीलम कोल जामुन खाने के लिए अपने घर से नजदीकी लगे जमुना के पेड़ के पास जामुन खा रही थी। घर आकर उसने अचानक तबियत बिगड़ने की शिकायत अपने माता-पिता से की। माता-पिता ने भी उसे समय रहते जिला चिकित्सालय शहडोल में लेकर आ गए। माता-पिता को लगा की बेटी ने जामुन ज्यादा खा लिया है इसलिए उसकी तबीयत बिगड़ी हुई है।

लेकिन जैसे ही जिला चिकित्सालय शहडोल में डॉक्टर हथगेल ने बच्ची की हालत को देखा तो उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी की बच्ची को किसी विषैले सर्प ने डस लिया है। बच्ची को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट करके बच्ची को इलाज को जारी रखा गया। फिलहाल आप बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!