Shorts Videos WebStories search

Police Line Umaria में कलेक्‍टर,प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, SP,CEO जिला पंचायत ने किया पौधरोपण

खबरीलाल Desk

Police Line Umaria में कलेक्‍टर,प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, SP,CEO जिला पंचायत ने किया पौधरोपण
whatsapp
  • खुद पर उपकार करने के लिए पौधरोपण करना अतिवाश्‍यक – कलेक्‍टर
  • पेड़ पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश
  • पेड़ प्रकृति की ढाल की तरह हैं, जो मिट्टी के कटाव और सूखे जैसी आपदाओं को रोकते हैं – पुलिस अधीक्षक

उमरिया-  खुद पर उपकार करने के लिए मानव को पौधरोपण करना बहुत जरूरी है। प्रदेश शासन के आव्‍हान पर जिले में एक पेड मां के नाम अभियान संचालित किया गया है। जिसके माध्‍यम से प्रतिदिन वृहद स्‍तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करके पौधरोपण किया जा रहा है एवं उनकी सुरक्षा का संकल्‍प लिया जा रहा है। जिले मे 12.5 लाख पौधे के रोपण लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है ।  उक्‍त आशय के विचार कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने पुलिस लाईन उमरिया में आयोजित एक पेड मां के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए ।

आपने कहा कि यही पौध जब विशाल पेड बनेंगे तब पर्यावरण में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगे। पौधरोपण के साथ ही सभी को उसकी सुरक्षा देखभाल का जिम्‍मा भी उठाना चाहिए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश महेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन का भंडारण करते हैं और सभी जीवों के कल्याण में योगदान करते हैं। पेड़ों का महत्व सिर्फ प्रकृति का हिस्सा होने से कहीं अधिक है, वे ग्रीनहाउस गैसों को कम करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्रिय रूप से मदद करते हैं। 

     पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि  पेड़ प्रकृति की ढाल की तरह हैं, जो मिट्टी के कटाव और सूखे जैसी आपदाओं को रोकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी पौधरोपण करें और उमरिया जिले को हरा भरा बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें ।

     इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह , वनमंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल 

सिंह महोबिया,सुधीर चौधरी न्यायाधीश, जितेंद्र कुमार बजौलिया न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आशीष धुर्वे न्यायायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती वीणा खलखो न्यायायिक मजिस्ट्रेट, मोहन डाबर न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं पल्लवी सिंह न्यायायिक मजिस्ट्रेट , महिला थाना प्रभारी अरूणा व्दिवेदी, नगर निरीक्षक कोतवाली बालेन्‍द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक अमित विश्‍वकर्मा सहित अन्‍य पुलिस कर्मियो ने पौधरोपण किया।

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!