विश्व आदिवासी दिवस की उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उमरिया में निकाली जाएगी विशाल रैली देखिए रूट
विश्व आदिवासी दिवस : भारत सहित पूरे देश में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2024 को मनाया जाना है.विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों केद्वारा बताया कि उमरिया जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
विस्तृत जानकारी देते हुए इंजीनियर विजय कोल ने बताया की जिला मुख्यालय के हृदय स्थल में स्थित सामुदायिक भवन उमरिया में सुबह 10:00 बजे से एकत्रीकरण शुरू हो जाएगा.सुबह 11:00 बजे रैली प्रारंभ हो जाएगी और यह रैली सामुदायिक भवन उमरिया से प्रारंभ होने के पश्चात रणविजय चौक से होते हुए गांधी चौक तक पहुंचेगी.गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा,गांधी चौक से जय स्तंभ चौक तक पहुंचेगी जय स्तंभ चौक से पुराना बस स्टैंड से होते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक तक पहुंचेगी जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा उसके पश्चात स्टेशन दुर्गावती चौक में स्थित है रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.
रानी दुर्गावती चौक में ही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आदिवासी समाज के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभिन्न बिंदुओं के अंतर्गत कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन भी सौपा जाएगा.