Shorts Videos WebStories search

शहडोल जिले के मिठौरी के जंगल में यात्री बस पलटी 20 से अधिक घायल 

Sub Editor

शहडोल जिले के मिठौरी के जंगल में यात्री बस पलटी 20 से अधिक घायल 
whatsapp

Bus Accident in Shahdol : भीषण सड़क हादसे की खबरमध्य प्रदेश की शहडोल जिले से आ रही है.शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के जंगल के पास की बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर की पलट गईहै.यात्री बस की पलटने से 20 से अधिक की संख्या में यात्रियों के घायल होने की खबर भी है.बताया जा रहा है कि भोरमदेव ट्रेवल्स की बस उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी.

यह भी पढ़ें : CBI Raid Umaria : CBI  की टीम ने उमरिया में आरोपी के घर मारा छापा हेराफेरी कर 6 करोड़ से अधिक भुगतान का है मामला 

Khabarilal

बस मेंक्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था.बस के पलटते ही चीज पुकार मच गई है.घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हायर सेंटर भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप स्टेशन में शुरु हुई प्रेम कहानी पहुँच गई सलाखों के पीछे

Ajay Shahdol

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!