Shorts Videos WebStories search

Umaria News : मोबाइल शॉप में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,नगर परिषद के कर्मचारियों पर लगे लापरवाही के आरोप

Content Writer

whatsapp

Umaria News :उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत वार्ड नम्बर 07 बाजरपुरा स्थित ए2जेड मोबाइल शाप के मालिक अपने मोबाइल दुकान के काउंटर में शाम 5 बजे बैठे ही हुए थे की उन्हें गोदाम से कुछ आहट  मिली,तत्काल तब्बू खान अपने काउंटर से निकलकर गोदाम पहुचे तो देखा की आग बढ़ रही हैं लेकिन इससे पहले की वो पानी डाल पाते आग देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

नगर परिषद नौरोजाबाद के कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने  :

तत्काल इसकी सूचना नौरोजाबाद नगर  परिषद में दी गई और पलक झपकते ही नौरोजाबाद नगर परिषद का अमला फायर ब्रिगेड वाहन को लेकर मौके पर पहुच गया,लेकिन स्थानीय जनों ने आरोप लगाया की  फायर ब्रिगेड वाहन के टैंकर में पानी ही होने के कारण रेस्क्यू कार्य प्रारंभ नही हो सका साथ ही मौके पर स्थानीय जनों की नाराजगी का सामना भी कर्मचारियों को करना पड़ा. वही इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर को कर्मचारियों ने बताया की पानी आधा टैंकर था,पानी ख़त्म होने के बाद दोबारा पानी लेने वाहन चला गया, इसी मामले में वार्ड पार्षद सुभाष  नारायण सिंह का कहना है की पानी फायर ब्रिगेड के वाहन में था कुछ टेक्निकल समस्या के कारण उपयोग में नह आ सका. मौके पर SECL के फायर ब्रिगेड वाहन के द्वारा आग बुझाने का काम किया गया हैं. हालाँकि नगर परिषद् का वाहन दोबारा मौके पर पहुचा लेकिन तब तक रेस्क्यू कार्य पूरा हो चूका था. यदि नगर परिषद नौरोजाबाद के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही न की गई होती तो समय पर रेस्क्यू शुरू हो जाता और शायद इतना बड़ा नुकसान नही हो पाता. घटना के कारणों का अभी आधिकारिक रूप से पता नही चल पाया हैं लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही हैं की शार्टसर्किट के कारण आग गोदाम में लगी थी. मौके पर टीई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस अमला मौजूद रहा.

 

वही नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी का कहना है की

“मै जब मौके पर पहूंचा तो एसईसीएल के वाहन से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा था मौके पर मौजूद लोगो में मुझे बताया की नगर परिषद् नौरोजाबाद के फायर ब्रिगेड वाहन में पानी नही होने के कारण टैंक फिल करने के लिए दोबारा भेजा गया था.”

 

एक ही फायर ब्रिगेड वाहन के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी और वार्ड पार्षद और तहसीलदार नौरोजाबाद  के अलग अलग बयान जाहिर करते हैं की फायर ब्रिगेड वाहन में मौजूद कर्मचारी अधिकारीयों को गुमराह करते हैं,फायद ब्रिगेड वाहन होने के वावजूद उपयोग में न आ पाना हास्यास्पद है.

रेस्क्यू के दौरान

क्या होगी लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही ??? :

वैसे तो नगर  परिषद नौरोजाबाद में कर्मचारियों की तादाद देखते ही बनती हैं. बैकडोर इंट्री के माध्यम से नगर परिषद में कर्मचारियों की संख्या में हर पंचवर्षीय में लगातार इजाफा हो रहा हैं,लेकिन काम के प्रति असवेदंशीलता कई प्रश्नों को जन्म देती है,ऐसे कर्मचारियों पर तहसीलदार नौरोजाबाद या नगर पालिका सीएमओ क्या कार्यवाही करते हैं  नगरवासी  प्रतीक्षारत है.

 

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।