Shorts Videos WebStories search

बिरासनी मन्दिर की सफाई में खुद जुट गए SDM भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा

Content Writer

बिरासनी मन्दिर की सफाई में खुद जुट गए SDM भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा
whatsapp

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में कलचुरी कालीन बिरासनी माता मंदिर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर लगातार श्रद्धालुओं का जमवाड़ा पूरे जिले सहित आसपास के जिलों से लग रहा है।

भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा

बिरासनी मन्दिर की सफाई में खुद जुट गए SDM भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा

शारदेय नवरात्रि में माता बिरासनी मंदिर में नित्य होंने वाली महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते है वही लगातार महाआरती के उपरांत नगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनु उपाध्याय और उनकी टोली के द्वारा लगातार 3 घंटे तक भगत गायन का कार्यक्रम किया जाता है। भगत गायन के दौरान जहां माता की भक्ति में श्रद्धालु झूम उठते है।वहीं आसपास से पहुंचे हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लगातार 3 घंटे तक मंदिर प्रांगण में मंत्रमुग्ध होकर बैठे रह जाते है।

एसडीएम ने उठाया सफाई का जिम्मा

बिरासनी मन्दिर की सफाई में खुद जुट गए SDM भजन गायक मनु की टीम ने बाँधा समा

मंदिर प्रांगण में दोपहर प्रतिदिन सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाता है। उक्त सफाई अभियान की निगरानी एसडीएम पाली के द्वारा स्वयं की जाती है। एसडीएम पाली टीआर नाग न केवल साफ सफाई के दौरान दिशा निर्देश देते हैं बल्कि वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर  खुद भी सफाई अभियान में जुट जाते हैं। यही कारण है कि  मंदिर प्रांगण में न केवल मंदिर से जुड़े हुए लोग बल्कि वॉलिंटियर्स भी बढ़कर  साफ सफाई और व्यवस्थाओं में लगे हुए रहते हैं।

आज होगा विशाल जावरा जुलूस का आयोजन

SDM पाली की निगरानी में बिरासिनी मंदिर परिसर में आज अपरान्ह 3:00 बजे के विशाल जवारा जुलूस मन्दिर परिसर से निकलेगा। जवारा जुलूस के दौरान विविध झांकियां को देखने के लिए जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के हजारों की संख्या में मातृशक्ति और नागरिक शामिल होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशन और एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में पाली नगर निरीक्षक मदनलाल मरावी सहित जिले का पुलिस बल आज पाली नगर के चप्पे -चप्पे पर तैनात किया गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।