Shorts Videos WebStories search

प्राथमिक शिक्षक ने मासूम के साथ कर दी मारपीट पुलिस तक पहुँचीं शिकायत

Sub Editor

प्राथमिक शिक्षक ने मासूम के साथ कर दी मारपीट पुलिस तक पहुँचीं शिकायत
whatsapp

सिंगरौली/धर्मेंद्र साहू : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भले ही प्राथमिक और मिडिल शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है। लेकिन शिक्षकों की मनमानी और मासूम बच्चों के प्रति उनके अभद्र व्यवहार में परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले के आदिवासी गांव गड़ईगांव के प्राथमिक विद्यालय तरई डोल मोहल्ले का है। जहां पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा एक मासूम के साथ में जमकर मारपीट की गई है।

पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने लॉन्च हो रही हैं Maruti Wagon R कम कीमत में ब्रांडेड फीचर्स

हेड मास्टर के सामने हुई पिटाई

उक्त मामले में जब विद्यालय की हेड मास्टर सोमवती सिंह से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैं दूसरे कक्षा में पढ़ा रही थी कि छात्रा के साथ मार पीट व छात्रा के रोने की आवाज सुन कर दौड़ कर बाहर आई तभी वीरेंद्र सिंह मारपीट नही करने के लिए कहा उसी दौरान मासूम बच्ची मेरी गोद मे आकर लिपट गई।और जोर-जोर से रोने लगी। हालांकि जब हेड मास्टर मौर्य से इस बात की जानकारी पूछी गई की शिक्षक ने बच्ची के साथ क्यों मारपीट की है तो उनके पास इसका जवाब नहीं था।

कातिलाना लुक के साथ New Tata Punch दिवाली में मचा रही है धमाल जाने कीमत और आधुनिक फीचर्स 

मामले की हुई शिकायत

मासूम बच्ची को लेकर पुलिस चौकी निवास पहुंची मां ने बताया कि उनकी मासूम बेटी को मिठाई की चोरी के आरोप में शिक्षक के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। बेटी की पीठ और कमर के नीचे गहरी चोट के निशान हैं। ओके मामले की शिकायत मेरे द्वारा पुलिस को की गई है।

पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने लॉन्च हो रही हैं Maruti Wagon R कम कीमत में ब्रांडेड फीचर्स

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सिंगरौली
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।