Shorts Videos WebStories search

प्राथमिक शिक्षक ने मासूम के साथ कर दी मारपीट पुलिस तक पहुँचीं शिकायत

Sub Editor

प्राथमिक शिक्षक ने मासूम के साथ कर दी मारपीट पुलिस तक पहुँचीं शिकायत
whatsapp

सिंगरौली/धर्मेंद्र साहू : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भले ही प्राथमिक और मिडिल शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है। लेकिन शिक्षकों की मनमानी और मासूम बच्चों के प्रति उनके अभद्र व्यवहार में परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले के आदिवासी गांव गड़ईगांव के प्राथमिक विद्यालय तरई डोल मोहल्ले का है। जहां पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा एक मासूम के साथ में जमकर मारपीट की गई है।

पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने लॉन्च हो रही हैं Maruti Wagon R कम कीमत में ब्रांडेड फीचर्स

Khabarilal

हेड मास्टर के सामने हुई पिटाई

उक्त मामले में जब विद्यालय की हेड मास्टर सोमवती सिंह से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैं दूसरे कक्षा में पढ़ा रही थी कि छात्रा के साथ मार पीट व छात्रा के रोने की आवाज सुन कर दौड़ कर बाहर आई तभी वीरेंद्र सिंह मारपीट नही करने के लिए कहा उसी दौरान मासूम बच्ची मेरी गोद मे आकर लिपट गई।और जोर-जोर से रोने लगी। हालांकि जब हेड मास्टर मौर्य से इस बात की जानकारी पूछी गई की शिक्षक ने बच्ची के साथ क्यों मारपीट की है तो उनके पास इसका जवाब नहीं था।

कातिलाना लुक के साथ New Tata Punch दिवाली में मचा रही है धमाल जाने कीमत और आधुनिक फीचर्स 

मामले की हुई शिकायत

मासूम बच्ची को लेकर पुलिस चौकी निवास पहुंची मां ने बताया कि उनकी मासूम बेटी को मिठाई की चोरी के आरोप में शिक्षक के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। बेटी की पीठ और कमर के नीचे गहरी चोट के निशान हैं। ओके मामले की शिकायत मेरे द्वारा पुलिस को की गई है।

पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने लॉन्च हो रही हैं Maruti Wagon R कम कीमत में ब्रांडेड फीचर्स

सिंगरौली
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!