मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना उमरिया : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उमरिया जिले से 279 तीर्थ यात्रियों का जत्था स्पेशल ट्रेन से षिर्डी के लिए रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों का स्वागत गाजे बाजे एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया। ट्रेन को एस डी एम बांधवगढ़ रीता डेहरिया , डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा, प्रभारी तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली भूपेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में तीर्थ यात्री एवं उनका परिवार, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रेल्वे स्टेशन उमरिया में सुबह से ही तीर्थ यात्रियों की भीड़ आने लगी। टिकट वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर कोच में अनुरक्षकों की भी डयुटी लगाई गई थी, ताकि आवश्यकता पडने पर उनका सहयोग लिया जा सके ।
तीर्थयात्री उर्मिला गुप्ता पति सीताराम गुप्ता खलेसर,सुशील गौतम पिपरिया, सरोज गुप्ता , अमिता गुप्ता, शिवदयाल गुप्ता प्रीति त्रिपाठी मानपुर सरोज गौतम पिपरिया , पूना बाई खलेसर ने कहा कि प्रदेश सरकार की अच्छी योजना है । सरकार ने बुजुर्गाे को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन किया है । उनका कहना था कि आर्थिक अभाव के कारण तीर्थ पर नही जा पाते थे, लेकिन हमारे इस सपनें को प्रदेश सरकार ने पूरा लिया है । यह योजना बुजुर्गो के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।