श्योपुर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज शहर के बायपास रोड स्थित विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया गया तथा छात्रावासी बालिकाओं से चर्चा कर भोजन सहित अन्य रहवासी व्यवस्थाओं का आंकलन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी एसडीएम श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय शाक्य, तहसीलदार श्री अर्जुन सिंह भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल गर्ग, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री लालजीराम मीणा, डीपीसी डॉ पीएस गोयल आदि अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने गर्ल्स स्कूल के उत्कृष्ट बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से चर्चा कर हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही उन्होने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप-3 के निरीक्षण के दौरान छात्रावास भवन की रंगाई-पुताई तथा परिसर में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने शासकीय माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 08 का निरीक्षण भी किया तथा कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं के अध्ययन एवं अध्यापन की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर शासकीय अनुसूचित जाति जिला स्तरीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण भी किया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने छात्रावासो के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि छात्रावासो में मैन्यू अनुसार भोजन एवं नाश्ता प्रदाय किये जाये तथा अन्य आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी छात्रावासों की रंगाई-पुताई कराई जायें। छात्रावासी बच्चों के लिए छात्रावासो में पढाई हेतु अनुकूल वातावरण बनाया जायें, जिससे वे स्कूल के उपरांत छात्रावासो में अपनी पढाई बेहतर तरीके से कर सकें। उन्होने निर्देश दिये कि छात्रावासो में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित की जायें। छात्रावासों का संचालन शासन निर्देशो के अनुसार किया जायें तथा लापरवाही बरतने वाले अधीक्षको, वार्डनों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तुत की जायें।
–