Shorts Videos WebStories search

MP में एस्मा लागू 15 फरवरी से 15 मई तक ये अधिकारी-कर्मचारी नही जा पायेंगे छुट्टी में

Sub Editor

MP में एस्मा लागू 15 फरवरी से 15 मार्च तक ये अधिकारी-कर्मचारी नही जा पायेंगे छुट्टी में
whatsapp

छुट्टियां वैसे तो हर एक कर्मचारी का विशेष अधिकार होता है। घर में कोई अगर इमरजेंसी काम पड़ जाए तो कर्मचारी अधिकारी छुट्टी ले लेते हैं। लेकिन अगर ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो की शिक्षा विभाग से जुड़े हैं और जो कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए यह खबर बड़ी निराशा भरी है

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 15 फरवरी से लेकर के 15 मई तक एस्मा लागू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश राज्य पत्र में प्रकाशित जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 15 फरवरी 2025 से 15 में 2025 तक की अभी के लिए विनाशिष्ठ आवश्यक सेवाओं में कार्य करने से कार्य किए जाने पर प्रतिषेध लागू किया गया है।

क्यों लागू हुआ एसेंशियल सर्विस एंड मेंटिनेस

MP में एस्मा लागू 15 फरवरी से 15 मार्च तक ये अधिकारी-कर्मचारी नही जा पायेंगे छुट्टी में
MP में एस्मा लागू 15 फरवरी से 15 मार्च तक ये अधिकारी-कर्मचारी नही जा पायेंगे छुट्टी में

मध्य प्रदेश में 15 फरवरी से 15 में तक एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने का पीछे कारण है बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अब 24 दिन का समय बाकी है। ऐसे में अब परीक्षाओं से जुड़े शिक्षा के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में नहीं जा पाएंगे इस बीच में और ना ही संतान पालन अवकाश ले पाएंगे।

Khabarilal
मध्य प्रदेश
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!