Highlights
- आदिल खान ने धीरेंद्र शास्त्री को अपशब्द कहे।।
- आदिल ने सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाया
- ग्वालियर जिले के पनिहार का रहने वाला है आदिल
- हिन्दूवादी संगठन ने पनिहार थाने का किया घेराव
- वीडियो अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की मांग
- हिन्दू संगठनों की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की
- ASP ने परिहार पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को अपशब्द कहे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बवाल मच गया। फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद ग्वालियर में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि ग्वालियर के परिहार गांव के रहने वाले एक मुस्लिम युवक आदिल खान ने धीरेंद्र शास्त्री को गाली गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया है। हिंदू संगठनों ने परिहार थाने का घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ग्वालियर ने इस वीडियो की जांच कर FIR करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि पनिहार गांव के रहने वाले आदिल खान ने फर्जी सोशल अकाउंट बनाया जिसमें उसमें खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का नागरिक बताया साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट बताया है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ वीडियो अपलोड होते ही पनिहार इलाके के लोगों ने आदिल खान को पहचान लिया और फिर थाने में जाकर हंगामा कर दिया।