Shorts Videos WebStories search

मैहर जा रहे 8 श्रद्धालुओं कि मौत CM मोहन यादव ने की आर्थिक सहायता की घोषणा 

खबरीलाल Desk

मैहर जा रहे 8 श्रद्धालुओं कि मौत CM मोहन यादव ने की आर्थिक सहायता की घोषणा 
whatsapp

मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालु से भरे तूफान वाहन और बल्कर में हुई  भिड़ंत,सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था बल्कर और मटिहानी गांव से तूफान वाहन में सवार हो परिवार के लोग जा रहे थे बच्चे के मुड़न के लिए मैहर,तूफान वाहन में लगभग 22 लोग थे सवार,8 लोगों की मौत,14 लोग हुए घायल,मौके की जानकारी मिलते ही पहुंचा जिला प्रशासन,गंभीर रूप से 9 घायलों को उपचार के लिए रीवा किया गया रेफर,5 लोगो का जिला अस्पताल में उपचार जारी, सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव की घटना,मौके पर डीएसपी गायत्री तिवारी की माने तो रात्रि 2,30 मिनट पर जानकारी प्राप्त हुई कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है,जिसमें 14 लोग घायल हुए है 8 की मौत हुई है अन्य लोगों के उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। ।

सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा 

सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया, साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है।

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सीधी
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!